देश की खबरें | मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 900 नए मामले, छह लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 10 नवंबर मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 900 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,79,068 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,042 हो गयी है।

यह भी पढ़े | दिल्ली इंडस्ट्री एसोसिएशन ने औद्योगिक नीति में बदलाव के लिए दिल्ली सरकार को कहा धन्यवाद, उद्योग मंत्री सतेंद्र जैन की मौजूदगी में कहा- नई औद्योगिक नीति से उद्योंगों का होगा विकास.

मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इन्दौर में दो, तथा भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद, धार, झाबुआ, एवं भिण्ड में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 699 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 492, उज्जैन में 97, सागर में 126, जबलपुर में 212 एवं ग्वालियर में 168 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

यह भी पढ़े | Bihar Elections 2020: AIMIM के ‘वोट मैनेजमेंट’ से बिहार में बड़े-बड़े धुरंधर पस्त, आंकड़ों से समझे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का कमाल.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 208 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 117 एवं ग्वालियर में 77 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,79,068 संक्रमितों में से अब तक 1,67,877 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,149 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को 793 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

दिमो अर्पणा

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)