देश की खबरें | गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 90 नए मामले, 154 रोगी ठीक हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पणजी, सात दिसंबर गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 90 और मामले सामने आने के बाद सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,776 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का विवादित बयान, किसानों के समर्थन में अवार्ड वापस करने वालों को कहा- वे देशभक्त नहीं.

उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण तीन और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 701 मरीज दम तोड़ चुके हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में कोविड-19 के 46,778 मरीज ठीक हो चुके हैं

यह भी पढ़े | कोरोना के हिमाचल प्रदेश में आज 739 नए केस पाए गए, राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 45,697 पहुंची: 7 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

गोवा में अभी 1,297 मरीज उपचाराधीन हैं।

राज्य में अब तक कुल 3,60,920 नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)