पणजी, सात दिसंबर गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 90 और मामले सामने आने के बाद सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,776 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण तीन और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 701 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में कोविड-19 के 46,778 मरीज ठीक हो चुके हैं
गोवा में अभी 1,297 मरीज उपचाराधीन हैं।
राज्य में अब तक कुल 3,60,920 नमूनों की जांच की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)