COVID-19: पश्चिम बंगाल में वायरस संक्रमण के 885 नए मामले सामने आए, 18 और रोगियों की मौत

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 885 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर सोमवार को 15,06,279 हो गई . यह पिछले कुछ महीनों में संक्रमितों की सबसे कम दैनिक संख्या है.

कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Pixabay)

कोलकाता, 6 जुलाई : पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 885 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर सोमवार को 15,06,279 हो गई . यह पिछले कुछ महीनों में संक्रमितों की सबसे कम दैनिक संख्या है.

इसके अलावा 18 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 17,817 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 17,950 लोग उपचाराधीन हैं. यह भी पढ़ें : COVID-19: बेहद खतरनाक है कोरोना का Delta Variant, वैक्सीन भी 8 गुना कम असरदार- स्टडी

अब तक 1,44,70,472 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 40,388 नमूनों की जांच की गई. राज्य में सोमवार को 2,93,193 लाख लोगों को टीके लगाए गए.

Share Now

\