मुंबई, 16 दिसंबर: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 877 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 66,46,938 हो गई. इसके अलावा 19 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,41,317 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में ओमीक्रोन संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया. Omicron को लेकर WHO ने फिर दी वार्निंग, कहा- लक्षण हल्के लेकिन तेजी से फैल रहा है यह वेरिएंट.
राज्य में बुधवार को संक्रमण के 925 नए मामले सामने आए थे और 10 रोगियों की मौत हुई थी.
बुलेटिन में कहा गया है कि दिनभर में कुल 632 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 64,95,249 तक पहुंच गई है. संक्रमण दर 2.12 प्रतिशत है.
बुलेटिन में कहा गया है, ''राज्य में आज ओमीक्रोन संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया.''
महाराष्ट्र में बुधवार को ओमीक्रोन के चार मामले सामने आए थे. बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,24,350 नमूनों की जांच की गई. अब तक राज्य में कुल 6,73,06,860 नमूनों की जांच की जा चुकी है. राज्य में फिलहाल 77,371 लोग गृह पृथकवास जबकि 839 अन्य संस्थागत पृथकवास में हैं.
मुंबई में कोरोना संक्रमण के 272 नए मामले सामने आए हैं और दो रोगियों की मौत हुई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY