सूडान की सामूहिक कब्र में 87 लोग दफ्न

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय का दावा है कि सूडान की रैपिड सपोर्ट फोर्स ने कम से 87 लोगों की हत्या की और फिर शव सामूहिक कब्र में दफन कर दिए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय का दावा है कि सूडान की रैपिड सपोर्ट फोर्स ने कम से 87 लोगों की हत्या की और फिर शव सामूहिक कब्र में दफन कर दिए. हत्याकांड को जून 2023 में अंजाम दिया गया.यूएन ह्यूमन राइट्स ऑफिस के मुताबिक उसके पास इस घटना से जुड़ी "विश्वसनीय जानकारी है. पश्चिमी सूडान के दारफूर इलाके में हाल ही में एक सामूहिक कब्र मिली है. कब्र में कम से कम 87 लोगों के अवशेष हैं. मृतकों में मसालिट समुदाय के लोग भी शामिल हैं.

यूएन के कार्यालय के मुताबिक मृतकों में कम से कम सात महिलाएं और सात बच्चे भी हैं. कहा जा रहा है कि इस हत्याकांड को दारफूर राज्य की राजधानी अल-जनियना में 13 जून से 21 जून के बीच अंजाम दिया गया.

दो जनरलों की लड़ाई में लहुलुहान हुआ सूडान

"ऑपरेशन कावेरी" सूडान से 360 भारतीय स्वदेश लौटे

पश्चिमी दारफूर के गर्वनर खमीस अब्बाकर की हत्या के बाद इलाके में भारी हिंसा हुई. अब्बाकर को रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) ने हिरासत में लिया था. चश्मदीदों का हवाला देते हुए यूएन ने कहा है कि अब्बाकर का शव कई दिन तक सड़क पर पड़ा रहा.

आरएसएफ ने स्थानीय लोगों को आदेश दिया कि वे हिंसा में मारे गए लोगों के शव शहर के बाहरी इलाके में दफना दें. यूएन के मानवाधिकार कार्यालय के मुताबिक शवों को दफनाने का काम दो दिन तक चलता रहा.

यूएन हाई कमिश्नर फॉर ह्यूमन राइट्स, फोल्कर टुर्क ने अपने बयान में कहा, "मैं बहुत ही तीखे शब्दों में नागरिकों और जख्मी लोगों की हत्या की निंदा करता हूं. मैं इस बात से बहुत ही खिन्न हूं कि मृतकों, उनके परिवारों और समुदायों के साथ कितना बेरहम और शर्मिंदगी भरा व्यवहार किया गया."

टुर्क ने इस मामले की तुरंत, विस्तृत और स्वतंत्र जांच की मांग की है. उन्होंने दोषियों को न्याय की चौखट तक लाने की अपील की.

क्या है सूडान का संकट

1989 सैन्य तख्तापलट कर सूडान की सत्ता में आए ओमर अल बशीर अप्रैल 2019 तक देश के राष्ट्रपति रहे. लेकिन अप्रैल 2019 में देश भर में उनके खिलाफ बड़े प्रदर्शन होने लगे. सेना ने इन प्रदर्शनों को समर्थन दिया और अल बशीर को सत्ता से हटा दिया. इसके बाद देश में कभी सेना तो कभी कमचलाऊ सरकार का शासन रहा.

अक्टूबर 2021 में फिर देश के दो सैन्य अधिकारियों ने सरकार का तख्तापलट कर दिया. आर्मी जनरल अब्देल फतह बुरहान और पैरामिलिट्री के जनरल मोहम्मद हमदान दगालो ने मिलकर सरकार पर कब्जा तो कर लिया. लेकिन सत्ता पर अधिकार को लेकर दोनों धड़ों के बीच ही आपसी संघर्ष छिड़ गया. भीतरखाने चल रहा ये विवाद, अप्रैल 2023 में राजधानी खारतूम में खुलकर सामने आ गया और पूरे देश में हिंसा भड़कने लगी.

हिंसा की वजह से अब तक 29 लाख लोग अपना घर बार छोड़ने पर मजबूर हो चुके हैं. सात लाख लोग पड़ोसी देशों में विस्थापितों की तरह जिंदगी जी रहे हैं. समीक्षक आशंका जता रहे हैं कि सूडान का संकट पूरे इलाके को अस्थिर कर सकता है. क्षेत्रफल के लिहाज से सूडान अफ्रीकी महाद्वीप का तीसरा बड़ा देश है. देश की आबादी 4.5 करोड़ है.

ओएसजे/एसबी (एएफपी, रॉयटर्स)

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 2nd ODI Match Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से रौंदा, डेरिल मिशेल ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

KL Rahul New Milestone: नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने रचा इतिहास, इस मामले में ग्लेन फिलिप्स को छोड़ा पीछे

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\