देश की खबरें | पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 868 नए मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, छह जनवरी पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 22 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 9,863 हो गई। इसके अलावा संक्रमण के 868 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,57,252 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे के दौरान 1,271 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद रोगियों के ठीक होने की दर सुधरकर 96.64 प्रतिशत हो गई है। राज्य में कुल 5,38,521 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

राज्य में अब भी 8,868 लोग वायरस से संक्रमित हैं।

जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. बिस्वजीत बंदोपाध्याय ने बुधवार को संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।

डॉ बंदोपाध्याय कोलकाता में पीडियाट्रिक इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी शुरू करने और हजारों बच्चों की जान बचाने के लिए मशहूर थे।

अब तक राज्य में महामारी के खिलाफ लड़ते हुए करीब 50 डॉक्टरों की जान जा चुकी है।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल शुक्रवार को कोविड-19 टीकाकरण के लिए राज्य व्यापी पूर्वाभ्यास आयोजित करेगा।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)