देश की खबरें | उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 8,514 मौते, 511 नये मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 12 जनवरी उत्‍तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 511 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़ कर 5,94, 175 पहुंच गई है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण से अब तक कुल 8,514 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्‍य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 511 नये मामले सामने आये जबकि इसी अवधि में 789 संक्रमित संक्रमण मुक्त हुये हैं ।

उन्‍होंने बताया कि राज्‍य में इस समय कोविड-19 के 10,560 मरीजों का उपचार चल रहा है ।

प्रसाद के मुताबिक राज्‍य में अब तक 5,75,101 कोविड संक्रमित संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।

उन्‍होंने बताया कल प्रदेश में 1.29 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक 2.55 करोड़ से ज्‍यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।

उन्‍होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण के लिए शनिवार से शुरू होने वाले अभियान के मद्देनजर टीकों की पहली खेप मंगलवार शाम को लखनऊ हवाई अड्डे पर आ रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)