देश की खबरें | गोवा में कोविड-19 के 85 नए मामले सामने आए, दो मरीजों की मौत

पणजी, 12 जुलाई गोवा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,453 तक पहुंच गया।

एक अधिकारी ने कहा कि दो और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में अब तक इस घातक वायरस से 14 मरीजों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | गुजरात: पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 879 नए मामले सामने आए, 13 की मौत : 12 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि मडगांव के ईएसआई अस्पताल में 80 वर्षीय महिला और 49 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि रविवार को 59 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब तक राज्य में 1,487 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

यह भी पढ़े | Coronavirus: महाराष्ट्र में थम नहीं रहा COVID-19 का कहर, पिछले 24 घंटे में 7,827 नए मरीजों की हुई पुष्टि, 173 की मौत.

राज्य में फिलहाल 952 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने कहा कि रविवार को कुल 5,008 नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए, जिनमें से 85 में संक्रमण की पुष्टि हुई और 2,595 के जांच नतीजे आना बाकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)