देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 849 नए मामले, 69 की मौत, सीरो सर्वेक्षण शुरू

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 849 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 10,06,503 हो गयी जबकि 69 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 7834 हो गयी है।

भुवनेश्वर, 29 अगस्त ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 849 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 10,06,503 हो गयी जबकि 69 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 7834 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 119 बच्चे भी हैं। रोजाना की संक्रमण दर 1.23 प्रतिशत है और पिछले 24 घंटे में 68,667 नमूनों की जांच की गयी। उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार ने राज्य स्तरीय सीरो सर्वेक्षण शुरू किया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र को 12 जिलों में यह सर्वेक्षण करने को कहा गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण से राज्य में अलग-अलग उम्र समूह के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच कोरोना वायरस की एंटीबॉडी के बारे में आकलन करने में मदद करेगा।’’

अधिकारी ने बताया कि यह सर्वेक्षण संबलपुर, सुंदरगढ़, झारसुगुडा, क्योंझर, खुर्दा, पुरी, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर, कंधमाल, कालाहांडी और नबरंगपुर में 15 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के परिणाम कोविड-19 प्रबंधन और टीकाकरण रणनीति के लिए उपयोगी होंगे।

उन्होंने बताया कि खुर्दा जिले में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 361 मामले आए जबकि कटक में 98 और जाजपुर में 32 मामले आए। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर खुर्दा जिले में ही आती है। कटक में 19, अंगुल में 10, जगतसिंहपुर में नौ और मयूरभंज तथा नयागढ़ में पांच-पांच मरीजों की मौत हो गयी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में 7820 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 9,90,796 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में शनिवार तक 2.17 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक मिल चुकी है। इनमें से 52.53 लाख लोग दोनों खुराक ले चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\