देश की खबरें | उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 84 और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 5,450 हुयी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 25 सितंबर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 से 84 और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5450 पर पहुंच गया है, इस दौरान यहां संक्रमण के 4519 नये मामले सामने आये ।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण के 4,519 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 3,13,686 रोगी ठीक हो चुके है ।

यह भी पढ़े | Bihar Elections Model Code of Conduct: बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू, अब नेताओं पर EC रखेगी पैनी नजर- जानें पूरा नियम.

उन्होंने बताया कि प्रदेश फिलहाल 59,397 लोगों का इलाज चल रहा है । अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 5,450 संक्रमितों की मौत हो चुकी है ।

उन्होंने बताया पिछले 24 घंटो में 6,075 रोगी ठीक हो चुके हैं ।

यह भी पढ़े | Farmers Bill 2020: AIKS अध्यक्ष अशोक धावले के नेतृत्व में महाराष्ट्र में कृषि बिलों को लेकर हजारों की तादात में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी.

प्रसाद के मुताबिक 59,397 मामलों में 30,371 रोगी अपने घर में पृथक—वास में हैं ।

उन्होंने बताया कि बृहपतिवार को प्रदेश में एक लाख 64 हजार नमूनों की जांच की गयी जबकि महामारी की शुरूआत से अब तक प्रदेश में 93 लाख से अधिक जांच किये जा चुके हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)