
चेन्नई, 10 जुलाई तमिलनाडु की विक्रवांडी विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए उपचुनाव में करीब 82.48 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
विक्रवांडी से द्रमुक विधायक ए पुघाझेंडी का इस साल छह अप्रैल को निधन हो जाने के कारण यह सीट रिक्त हो गई थी, इसलिए उपचुनाव कराया गया।
विक्रवांडी सीट पर कुल 29 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतगणना 13 जुलाई को होगी।
विक्रवांडी में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) प्रत्याशी अन्नियूर शिवा, पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) उम्मीदवार सी अंबुमणि और नाम तमिलर काची (एनटीके) प्रत्याशी के. अबिनय के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है।
विपक्षी दल अन्नाद्रमुक और उसकी सहयोगी देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) ने उपचुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया था।
उपचुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)