देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 813 नए मामले, कुल संख्या 13,000 के पार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आंध्र प्रदेश में रविवार को एक ही दिन में सर्वाधिक कोविड-19 के 813 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 13,098 पहुंच गई।
अमरावती, 28 जून आंध्र प्रदेश में रविवार को एक ही दिन में सर्वाधिक कोविड-19 के 813 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 13,098 पहुंच गई।
हालिया बुलेटिन के अनुसार, एक ही दिन में कोरोना वायरस से 12 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 169 हो गई है।
इसके अनुसार, पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस से कुरनूल जिले में छह, कृष्णा जिले में पांच और पश्चिमी गोदावरी में एक मरीज की मौत हुई।
पिछले 24 घंटे में कडप्पा जिले में सबसे अधिक 111 मामले और कुरनूल में 103 मामले दर्ज किए गए।
यह भी पढ़े | मुंबई में कोविड-19 से एक और पुलिसकर्मी की मौत.
बुलेटिन के अनुसार, सामने आए नए 813 मामलों में से 755 स्थानीय लोग हैं जबकि 50 संक्रमित अन्य राज्यों से हैं और आठ लोग विदेश से हैं।
इसके अनुसार, आंध्र प्रदेश में फिलहाल कोविड-19 के 7,021 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 5,908 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार तक 8,41,860 नमूनों की जांच हो चुकी है, जिसमें संक्रमण की दर 1.56 फीसदी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)