गुवाहाटी, 23 जुलाई असम में कोविड-19 के 800 नये मामले आने से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 7,34,012 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन से यह जानकारी मिली।
संक्रमण से दो और लोगों के दम तोड़ने से महामारी से मरने वालों की संख्या 6,665 हो गई।
बक्सा जिले में सबसे अधिक 60 नये मामले आए, इसके बाद गोलपारा (50) और दरांग (47) का स्थान रहा। मौत के मामले नागांव और कामरूप मेट्रोपोलिटन जिलों से आए।
राज्य में अब 5,508 उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि 7,20,492 लोग बीमारी से उबर चुके हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हुए 615 लोग शामिल हैं। ठीक होने की दर 98.16 प्रतिशत है।
संक्रमण दर पिछले दिन के 10.83 प्रतिशत से मामूली रूप से घटकर 10.10 प्रतिशत हो गई। वहीं, 7,922 नमूनों की जांच की गई।
प्रशासन ने अब तक 2.8 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है और 2.16 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)