देश की खबरें | दुबई में फंसे 800 कश्मीरी लोगों ने दो विमानों के लिए धन जुटाया, सरकार से अनुमति देने की अपील
जियो

श्रीनगर, छह जून कोविड-19 के संक्रमण के कारण दुबई में फंसे करीब 800 कश्मीरी लोगों ने घाटी लौटने के लिए दो निजी विमानों का इंतजाम किया है और और भारत सरकार से श्रीनगर में उन्हें आने देने की जल्द अनुमति का अनुरोध किया है ।

दुबई में फंसे हुए कश्मीरी लोगों ने कहा है कि उन्होंने घाटी पहुंचाने के लिए केंद्र से अपील की है क्योंकि रोजगार के बिना वहां पर उन्हें बहुत परेशानी हो रही है ।

यह भी पढ़े | पंजाब में कोरोना के 54 नए मरीज पाए गए: 6 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उनका कहना है कि कुछ लोग बहुत परेशान हैं और कुछ को चिकित्सा की भी जरूरत है। कुछ लोग वीजा से जुड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं तो कई लोगों के पास खाने-रहने के लिए कोई इंतजाम नहीं है ।

फंसे हुए कश्मीरी लोगों में एक सज्जाद अहमद ने कहा कि सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से अब तक केवल एक उड़ान का संचालन हुआ है ।

यह भी पढ़े | बीजेपी सांसद मिनाक्षी लेखी का कांग्रेस पर हमला, बोली- गोमूत्र और गोबर का योगदान इस देश की अर्थव्यवस्था में वो 60 साल की कांग्रेस गवर्नेंस से ज्यादा.

उन्होंने कहा कि मिशन के तहत पहली उड़ान का संचालन मई में हुआ और एक और उड़ान का संचालन 11 जून को होगा जिसके जरिए करीब 150 लोग वापस आ रहे हैं ।

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के कारण कंपनी ने मेरा वीजा रद्द कर दिया। तीन महीने से बिना वेतन के हूं । सारी रकम खत्म हो चुकी है। ’’

एक अन्य कश्मीरी व्यक्ति ने कहा कि उनके पास आय का कोई स्रोत नहीं है और वहां पर वे कुछ कश्मीरी परिवार पर आश्रित हैं जो उन्हें खाना मुहैया करा रहे हैं ।

श्रीनगर हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने भी बताया कि निजी विमानों के संबंध में हवाई अड्डा के अधिकारियों से संपर्क किया गया है ।

हालांकि , उन्होंने बताया कि इस बारे में विदेश, रक्षा, नागर विमानन मंत्रालय, डीजीसीए और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण यहां के नागरिक प्रशासन के साथ चर्चा कर फैसला करेगा।

उन्होंने कहा कि देश में किसी भी हवाई अड्डे पर इस तरह के विमान को उतरने के लिए नागर विमानन मंत्रालय और डीजीसीए की अनुमति आवश्यक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)