COVID-19: जम्मू-कश्मीर में अस्पतालों में ऑक्सीजन से लैस 800 बिस्तर बढ़ाए गए

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मौजूदा बिस्तर क्षमता को बढ़ाने के लिए एक सप्ताह में क्षेत्र में ऑक्सीजन से लैस लगभग 800 अधिक नए बिस्तर जोड़े हैं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

जम्मू, 13 मई : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) प्रशासन ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मौजूदा बिस्तर क्षमता को बढ़ाने के लिए एक सप्ताह में क्षेत्र में ऑक्सीजन से लैस लगभग 800 अधिक नए बिस्तर जोड़े हैं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. इस बीच, दो प्रमुख निजी अस्पतालों में भी 60 बिस्तर बढ़ाए गए हैं.

आदिवासी मामलों के सचिव और जम्मू क्षेत्र में कोविड-19 रोकथाम कार्य के प्रभारी, शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि अस्पताल, इंजीनियरिंग विंग और प्रशासन ऑक्सीजन लाइन से लैस बिस्तर की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : केरल में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 43,529 मरीज, पॉजिटिविटी रेट 29.75%

एक सप्ताह में 800 बिस्तर बढ़ने के साथ, अस्पतालों में कुल ऑक्सीजन वाले बिस्तरों की संख्या बढ़कर 3,283 तक पहुंच गई है.

Share Now

\