नयी दिल्ली, 18 नवंबर (पीटीआई फैक्ट चेक) : अमेरिकी कांग्रेस सदस्य तुलसी गबार्ड का भजन गाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति से दो दिन पहले का है।
हालांकि, पीटीआई-फैक्ट चेक डेस्क की जांच में यह दावा गलत साबित हुआ। जांच में पता चला कि यह वीडियो सितंबर 2016 का है, जब तुलसी गबार्ड इस्कॉन की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।
फेसबुक यूजर सुनीता सिंह ने 15 सितंबर को वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सिर्फ दो दिन पहले ही तुलसी गबार्ड इस्कॉन की 50th वर्षगांठ पर महामंत्र गा रही थीं। इस महिला को जो बाइडन ने “खुफिया आतंकी सूची” में रखा था पर आज सीआईए-एफबीआई सारी खुफिया जानकारी इनके साथ ट्रम्प तक पहुंचायेंगी। ट्रम्प ने इन्हें खुफिया विभाग का निदेशक जो बना दिया है। ’’
पोस्ट में आगे लिखा है ‘‘अमेरिका में बड़ी कम्पनियों के सीईओ से लेकर रामास्वामी-तुलसी तक, भारतीय सवर्ण हिंदू बेहद पावरफुल पदों पर हैं। ये मेरे सनातन पर दुनिया और विश्व की महाशक्ति का अटूट विश्वास है। हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे रामा हरे राम। अब देखते है हिंदुओं पर बोलने वाली तुलसी बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए क्या करती हैं जो इस्कॉन को आतंकी गुट बता रहे हैं।”
विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर यह वीडियो समान दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। हमें मूल वीडियो इस्कॉन न्यूज नामक चैनल पर 16 सितंबर, 2016 को अपलोड किया हुआ मिला।
इसमें दी गई जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो इस्कॉन की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 13 सितंबर, 2016 को आयोजित एक कार्यक्रम का है। कार्यक्रम में तुलसी गबार्ड ने मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुई थीं। इस वीडियो में उन्हें ‘हरे कृष्णा’ भजन गाते हुए देखा जा सकता है।
इसके अलावा कई अन्य वेबसाइट और यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को सितंबर 2016 का बताकर शेयर किया है।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व डेमोक्रेटिक सांसद तुलसी गबार्ड को नेशनल इंटेलिजेंस की निदेशक नियुक्त किया है। भगवान कृष्ण और आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति गहरी आस्था रखने वाली तुलसी गबार्ड भगवद गीता के नाम पर शपथ लेने वाली पहली अमेरिकी महिला कांग्रेस सदस्य हैं।
पीटीआई फैक्ट चेक की पड़ताल से यह साफ है कि तुलसी गबार्ड का भजन गाने वाला यह वीडियो आठ साल पुराना है और इसे हालिया बताकर सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
पूरी फैक्ट चेक रिपोर्ट यहां पढ़ें : https://bit.ly/3UVhe3U
सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी दावे की सच्चाई या सत्यापन के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क के व्हाट्सएप नंबर +91-8130503759 से संपर्क करें।
पीटीआई फैक्ट चेक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)