देश की खबरें | मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 797 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 35,000 के पार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 797 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 35,082 तक पहुंच गयी।
भोपाल, चार अगस्त मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 797 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 35,082 तक पहुंच गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस से 12 और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 912 हो गयी है।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल एवं जबलपुर में दो-दो और सागर, शाजापुर, रतलाम, होशंगाबाद एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 320 मौत इंदौर में हुई हैं। भोपाल में 192, उज्जैन में 74, सागर में 34, जबलपुर में 32, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 19 एवं खरगोन में 18 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
यह भी पढ़े | Ram Mandir Bhumi Pujan: राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद से लेकर भूमिपूजन तक, पढ़े पूरी टाइमलाइन.
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 172 नये मामले भोपाल जिले में सामने आये हैं, जबकि इंदौर में 89, ग्वालियर में 83, जबलपुर में 60, मुरैना में 43, बड़वानी में 38, होशंगाबाद में 26 एवं सिंगरौली में 25 नये मामले सामने आये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 35,082 संक्रमितों में से अब तक 25,414 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं जबकि 8,756 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
मंगलवार को 1,315 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
रावत
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)