भोपाल, 28 अक्टूबर मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 788 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,69,271 तक पहुंच गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 15 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,913 हो गयी है।
मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से जबलपुर, राजगढ़ एवं बैतूल में दो-दो तथा भोपाल, ग्वालियर, खरगोन, सागर, होशंगाबाद, धार, रतलाम, दमोह एवं मंदसौर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 679 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 471, उज्जैन में 97, सागर में 123, जबलपुर में 201 एवं ग्वालियर में 159 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
यह भी पढ़े | क्रिसमस से पहले आ सकती है कोरोना वायरस वैक्सीन- UK: 28 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 148 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 151, ग्वालियर में 59 एवं जबलपुर में 39 नये मामले आये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,69,271 संक्रमितों में से अब तक 1,56,264 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 10,093 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि बुधवार को 1,032 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
दिमो
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)