देश की खबरें | बिहार में कोरोना वायरस से 77 और की मौत, 12359 नए मामले आए सामने

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 77 और व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 12359 नए मामले सामने आये। शनिवार तक मरने वालों की संख्या 2087 हो गयी जबकि संक्रमितों की संख्या बढकर 390801 हो गयी ।

पटना, 24 अप्रैल बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 77 और व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 12359 नए मामले सामने आये। शनिवार तक मरने वालों की संख्या 2087 हो गयी जबकि संक्रमितों की संख्या बढकर 390801 हो गयी ।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में पचीस, मुजफ्फरपुर में छह, भागलपुर एवं वैशाली में चार-चार, गया, नालंदा, नवादा एवं सुपौल में तीन-तीन, बांका, भोजपुर, बक्सर, किशनगंज, मधुबनी एवं पश्चिम चंपारण में दो-दो तथा अररिया, अरवल, औरंगाबाद, दरभंगा, जमुई, कटिहार, खगड़िया, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्वी चंपारण, सहरसा, समस्तीपुर, शेखपुरा एवं सिवान में एक-एक मरीज की मौत हो गयी।

राज्य में शुक्रवार अपराहन चार बजे से शनिवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 12359 नए मामले सामने आएउनमें प्रदेश की राजधानी पटना के सबसे अधिक 2479 नये मरीज हैं ।

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान अररिया में 141, अरवल में 132, औरंगाबाद में 676, बांका में 158, बेगूसराय में 509, भागलपुर में 695, भोजपुर में 233, बक्सर में 163, दरभंगा में 137, पूर्वी चंपारण में 284, गया में 745, गोपालगंज में 134, जमुई में 186, जहानाबाद में 267, कैमूर में 62, कटिहार में 214, खगड़िया में 149, किशनगंज में 87, लखीसराय में 70, मधेपुरा में 139, मधुबनी में 141, मुंगेर में 391, मुजफ्फरपुर में 447, नालंदा में 514, नवादा में 161, पूर्णिया में 352, रोहतास में 252, सहरसा में 270, समस्तीपुर में 222, सारण में 520, शेखपुरा में 59, शिवहर में 65, सीतामढ़ी में 138, सिवान में 256, सुपौल में 242, वैशाली में 239, पश्चिम चंपारण में 397 मामले सामने आए हैं।

अबतक बिहार में संक्रमितों की संख्या 390801 तक पहुंच गयी है जिनमें से 306753 मरीज ठीक हुए । उनमें 6741 पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 101428 नमूनों की जांच की गयी जबकि अबतक प्रदेश में 25852574 नमूनों की जांच की गयी है ।

बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के 81960 मरीज उपचाररत हैं और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 78.49 प्रतिशत है।

राज्य में शनिवार को 45 वर्ष से उपर के 69371 लोगों ने कोविड 19 का टीका लिया और प्रदेश में अबतक 6548882 लोग टीका ले चुके हैं ।

अनवर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\