देश की खबरें | बंगाल में कोविड-19 के 762 नये मामले, 11 मरीजों की मौत

कोलकाता, 25 सितंबर पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 के 762 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 15,65,645 हो गई। राज्य में संक्रमण से 11 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़ कर 18,727 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

उत्तर 24 परगना में कोविड​​-19 के तीन मरीजों की मौत हुई जबकि कोलकाता और नादिया में संक्रमण के कारण दो-दो लोगों ने दम तोड़ा।

संक्रमण के नये मामलों में कोलकाता में सर्वाधिक 137 मामले सामने आए जबकि उत्तर 24 परगना में 127 नये मरीज मिले।

बंगाल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 766 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 15,39,244 हो गई।

राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या अभी 7,674 है। बंगाल में बीते 24 घंटे के दौरान 41,046 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक 1.79 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की गई है। बंगाल में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.31 प्रतिशत है।

बंगाल में शनिवार को 9,42,011 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया। राज्य में अब तक 5.48 करोड़ से अधिक लोग टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)