देश की खबरें | तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 761 नए मामले,चार और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद, 27 नवंबर तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 761 नए मामले सामने आए तथा महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गई।

इसके बाद संक्रमण के कुल मामले 2.67 लाख के पार हो गए और मृतकों की संख्या 1,448 पर पहुंच गई।

यह भी पढ़े | Delhi Chalo’ Protest: दिल्ली में लंबी लड़ाई की तैयारी में किसान, 6 तक महीनों का राशन साथ लेकर निकलें.

सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी एक बुलेटिन में दिए गए 26 नवंबर रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में 136, मेडचल मलकाजगिरी में 69 और रंगारेड्डी में 55 नए मामले सामने आए।

अभी राज्य में कोविड-19 के 10,839 मरीज उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़े | Mobile Number Linked To Aadhar Card: ऐसे पता करें आपके आधार से कौन सा मोबाइल नंबर है लिंक.

अब तक कुल 53.32 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है।

तेलंगाना में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 95.40 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)