स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी।
बुलेटिन के मुताबिक सात हजार से अधिक नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,01,915 हो गयी। हरियाणा में अब तक इस महामारी के कारण 6799 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुरुग्राम में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सर्वाधिक 13 लोगों की मौत हुई जबकि अंबाला में 10, पंचकूला में नौ और पानीपत में आठ लोगों की मौत हुई है।
गुरुग्राम में ही कोविड-19 के सर्वाधिक 1176 नए मामले सामने आए। इसके बाद हिसार में 830, फरीदाबाद में 506 और महेन्द्रगढ़ में 469 नए मामले सामने आए हैं।
हरियाणा में पिछले करीब 15 दिनों से लॉकडाउन लागू है जिसे 24 मई तक बढ़ा दिया गया है।
राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 83,161 हो गयी है जबकि संक्रमण की दर 8.45 प्रतिशत हो गयी है। कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 87.18 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)