देश की खबरें | मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 734 नए मामले, पांच लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 734 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,74,825 तक पहुंच गयी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, पांच नवंबर मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 734 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,74,825 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से पांच और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,992 हो गयी है।

यह भी पढ़े | BJP ने नार्थ MCD में भ्रष्टाचार के महल को बचाने के लिए जारी किया सर्कुलर, अब मेयर तय करेंगे कि जनता से जुड़े पार्षदों के सवालों का जवाब देना है या नहीं: दुर्गेश पाठक.

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इन्दौर व राजगढ़ में दो-दो, तथा भोपाल में एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 685 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 485, उज्जैन में 97, सागर में 124, जबलपुर में 207 एवं ग्वालियर में 166 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

यह भी पढ़े | UGC Guidelines For College Reopening: विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को खोलने के लिए यूजीसी ने जारी कीं गाइडलाइंस, पढ़ें पूरी जानकारी.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 180 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 65, जबलपुर में 33 एवं ग्वालियर में 57 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,74,825 संक्रमितों में से अब तक 1,64,067 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 7,766 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 817 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\