देश की खबरें | असम में कोविड-19 के 707 नए मामले, दो लोगों की मौत

गुवाहाटी, 15 जुलाई असम में पिछले पांच महीनों में कोविड-19 के सबसे अधिक 707 नए मामले सामने आए हैं और बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के शुक्रवार को जारी बुलेटिन से यह जानकारी मिली।

बुलेटिन में कहा गया है कि दरांग और कामरूप मेट्रो जिलों में दो लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है जिसे मिला कर महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर अब 6,645 हो गई है, जबकि राज्य में अप्रैल, 2020 से अन्य कारणों से 1347 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि अब तक 7,28,616 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण दर बढ़कर 11.55 प्रतिशत हो गई है, जो एक दिन पहले 10.75 प्रतिशत थी।

पिछले 24 घंटों के दौरान 6,123 नमूनों की जांच की गई जिसमें 707 नए मामलों का पता चला। एक दिन पहले 2584 उपचाराधीन मरीज थे जिनकी संख्या बढ़कर 3150 हो गई है जबकि इस दौरान 139 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

जोरहाट में सबसे ज्यादा 93 नए मामले सामने आए। इसके बाद कामरूप मेट्रो में 69, डिब्रूगढ़ में 67 और गोलपाड़ा में 58 मामले सामने आए। अब तक कुल 7,17,472 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है और ठीक होने की दर 98.47 प्रतिशत है।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 28,427,031 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है। बुलेटिन में कहा गया है कि अब तक 2,45,84,811 लोगों को पहली खुराक, 2,15,14,882 लोगों को दूसरी खुराक और 8,94,986 लोगों को ऐहतियाती खुराक सहित कोविड-19 रोधी टीके की कुल 4,69,94,679 खुराक दी जा चुकी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)