अरुणाचल प्रदेश में COVID-19 के 70 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1,126
अरुणाचल प्रदेश में नौ सुरक्षा कर्मियों समेत 70 और लोगों में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में ऐसे मामलों की संख्या 1,126 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी परिसर क्षेत्र से 37 मामले सामने आए जिनमें से 12 चांगलांग जिले, छह तिराप, चार तवांग और चार ही पापुम पारे से हैं.
ईटानगर, 26 जुलाई: अरुणाचल प्रदेश में नौ सुरक्षा कर्मियों समेत 70 और लोगों में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में ऐसे मामलों की संख्या 1,126 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी परिसर क्षेत्र से 37 मामले सामने आए जिनमें से 12 चांगलांग जिले, छह तिराप, चार तवांग और चार ही पापुम पारे से हैं. इसके अलावा पूर्वी सियांग और लोहित में दो-दो मामले तथा लोअर सियांग, सियांग और पश्चिमी सियांग जिलों से एक-एक मामले सामने आया है. राज्य निगरानी अधिकारी डॉ एल जाम्पा ने कहा कि राजधानी परिसर क्षेत्र में 37 नये मामलों का रैपिड एंटीजन जांचों के दौरान पता चला.
चांगलांग के 12 नये मरीजों में से सात अन्य राज्यों से लौटें हैं, एक मरीज स्वास्थ्य कर्मी है जबकि रनकातु टी एस्टेट में चार मामलों का पता चला. तिराप जिले के सभी छह मरीज असम राइफल्स के जवान हैं जबकि पापुम परे इलाके में चार नये मामलों में से तीन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कर्मी हैं और एक चिपुता इलाका का असैन्य नागरिक है. जाम्पा ने कहा कि तवांग जिले के चार नये मामले सीमा सड़क कार्य बल (बीआरटीएफ) के कर्मी हैं और एक अन्य राज्य से लौटा है.
यह भी पढ़ें: असम: काजीरंगा नेशनल पार्क और बोकाहाट टाइगर रिजर्व में बाढ़ से मची तबाही, 14 गैंडों समेत 129 जानवरों की मौत
वहीं अन्य सभी इलाकों से सामने आए मामले, अन्य प्रदेशों से लौटे लोगों से जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि तीन मामलों को छोड़कर, सभी नये मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिख रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि स्वस्थ हुए 36 लोगों को शनिवार को अस्पतालों से छुट्टी दी गई. उन्होंने बताया कि 1,126 मामलों में से 695 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है जबकि 428 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं और तीन की मौत हो गई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)