नयी दिल्ली, छह अप्रैल चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि शाम पांच बजे तक केरल विधानसभा चुनाव में 69.95 प्रतिशत, तमिलनाडु में 63.47 प्रतिशत और पुडुचेरी में 77.90 प्रतिशत मतदान हुआ।
आयोग ने एक बयान में कहा कि शाम पांच बजे तक असम में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव में 78.94 प्रतिशत, जबकि पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण में 77.68 प्रतिशत मतदान हुआ।
बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।
चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान शांतिपर्वूक संपन्न हुआ।
चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में मंगलवार को कुल 475 विधानसभा सीटों पर 1.5 लाख मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ।
तीसरे चरण के चुनाव तक 947.98 करोड़ रुपये चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी से जब्त किये गये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)