ईटानगर, 22 जुलाई अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 858 हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सामने आए 68 नए मामलों में से 57 मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स, छह मामले लोअर सुबानसिरि, तीन नामसाई से और एक-एक मामले पापुम पारे और लोअर दिबांग घाटी जिलों से सामने आए हैं।
राज्य सतर्कता अधिकारी (एसएसओ) एल जांपा ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स के अंतर्गत ईटानगर, नाहरलागुन, निर्जुली और बांदरदेवा में मंगलवार को अनेक स्थानों में रैपिड एंटीजन परीक्षण के दौरान नए मामले सामने आए, जबकि लोअर सुबानसिरि जिले में कुल छह मामलों में से दो मामले बाहर से लौटे लोगों से जुड़े हैं और वे पृथक-वास केंद्र में रह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पापुम पारे जिले में सामने आए नए मामले पृथक केन्द्र के बाहर के हैं जबकि नामसाई के तीन लोग अन्य राज्यों से लौटे हैं और उनमें संक्रमण का पता संस्थागत पृथक-वास केन्द्रों में चला।
राज्य की राजधानी में संक्रमण के मामले बढ़कर 347 पर पहुंच गए हैं और यहां तीन अगस्त तक पूरी तरह से लॉकडाउन है। राज्य में 552 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है, 303 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और तीन लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)