देश की खबरें | बिहार में कोरोना वायरस से 68 और की मौत, 12795 नए मामले आये सामने

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 68 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 2155 तक गयी। साथ ही 12795 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढकर 403596 हो गयी ।

पटना, 25 अप्रैल बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 68 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 2155 तक गयी। साथ ही 12795 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढकर 403596 हो गयी ।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में 23, मुजफ्फरपुर में नौ, नालंदा में सात, भागलपुर में चार, दरभंगा में तीन, औरंगाबाद, गया, मधेपुरा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण एवं सिवान में दो-दो तथा अररिया, अरवल, बांका, जहानाबाद, मधुबनी, मुंगेर, सहरसा, सारण, सीतामढ़ी एवं सुपौल में एक-एक मरीज की मौत हो गयी। इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या रविवार को बढकर 2155 हो गयी ।

बिहार में शनिवार अपराहन चार बजे से रविवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 12795 नए मामले सामने आए हैं उनमें प्रदेश की राजधानी पटना के सबसे अधिक 1848 मामले हैं।

अररिया में 111, अरवल में 132, औरंगाबाद में 682, बांका में 126, गूसराय में 525, भागलपुर में 681, भोजपुर में 140, बक्सर में 165, दरभंगा में 150, पूर्वी चंपारण में 266, गया में 1340, गोपालगंज में 63, जमुई में 177, जहानाबाद में 373, कैमूर में 109, कटिहार में 143, खगड़िया में 221, किशनगंज में 112, लखीसराय में 150, मधेपुरा में 207, मधुबनी में 314, मुंगेर में 250, मुजफ्फरपुर में 472, नालंदा में 226, नवादा में 222, पूर्णिया में 397, रोहतास में 229, सहरसा में 252, समस्तीपुर में 438, सारण में 707, शिवहर में 62, सीतामढ़ी में 134, सिवान में 270, सुपौल में 286, वैशाली में 384 तथा पश्चिम चंपारण में 347 मामले पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आए।

अबतक बिहार में संक्रमितों की संख्या 403596 पहुंच गयी है। उनमें 314986 मरीज ठीक हुए । उनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 7533 मरीज शामिल हैं।

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 100491 नमूनों की जांच की गयी । अबतक प्रदेश में 25953065 नमूनों की जांच की गयी है ।

राज्य में वर्तमान में कोविड 19 के 87154 मरीज उपचाररत हैं और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77.87 प्रतिशत है।

बिहार में शनिवार को 45 वर्ष से उपर के 53311 लोगों ने कोविड -19 का टीका लिया और प्रदेश में अबतक 6618029 लोग टीका ले चुके हैं ।

अनवर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs England, 5th Test Match Toss Winner Prediction: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच सिडनी में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Australia vs England 5th Test Match Live Streaming In India: कल से खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs England, 5th Test Match Pitch Report And Weather Update: पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या इंग्लैंड के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs England, 5th Test Match Winner Prediction: सिडनी में कल से ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा पांचवां टेस्ट मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\