देश की खबरें | तमिलनाडु में कोविड-19 के 6785 नए मामले, संक्रमितों की संख्या दो लाख के करीब
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढोतरी हो रही है। राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 6785 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच गयी ।
चेन्नई , 24 जुलाई तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढोतरी हो रही है। राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 6785 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच गयी ।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 88 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3320 हो गयी है ।
यह भी पढ़े | Coronavirus: मुंबई में नहीं थम रहा COVID-19 का कहर, 1062 नए मरीजों की हुई पुष्टि, 54 की मौत.
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1,99,749 हो गयी है ।
इस बीच विभिन्न अस्पतालों से 6504 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी । राज्य में 1,43,297 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 53,132 मामले हैं ।
यह भी पढ़े | Kerala Gold Smuggling Case: स्वप्ना के लॉकर से 1 करोड़ रुपये, 1 किलो सोना जब्त किया गया, NIA.
संक्रमण से हुई ज्यादातर मौतों में मृतकों की उम्र 50 साल से अधिक थी । श्वसन तंत्र में दिक्कत के बाद शहर की 96 वर्षीय महिला की मौत हो गयी ।
विरूद्धनगर में 423, चेंगलपेट में 419, तिरूवल्लूर में 378, मदुरै में 326, थेनी में 234, रानीपेट में 222, तिरूचिरापल्ली में संक्रमण के 217 मामले सामने आए ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)