देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 641 नए मामले, 15 मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, दो सितंबर जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 641 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,864 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान 15 मरीजों की मौत भी हुई।

केंद्र शासित प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 732 हो गया है।

यह भी पढ़े | Aaditya Thackery: महाराष्ट्र सरकार केव मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा, आरे के जंगल के 600 एकड़ जमीन पर IFA की धारा लागू करने का निर्णय, घोषित होगा फारेस्ट.

अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में से 274 जम्मू क्षेत्र से और 367 कश्मीर घाटी से हैं।

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू जिले में सर्वाधिक 167 नए मरीज मिले जिसके बाद श्रीनगर में 131 नए मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | कोरोना के यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में 142 मरीज पाए गए: 2 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की कुल संख्या यहां बढ़कर 38,864 हो गई। इनमें से 8,053 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 30,079 इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

अधिकारियों ने कहा कि बुधवार शाम पांच बजे तक बीचे 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 15 और मरीजों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि जम्मू क्षेत्र में जहां पांच मरीजों की मौत हुई वहीं कश्मीर घाटी में 10 मरीजों की जान इस महामारी के कारण चली गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)