देश की खबरें | नवी मुंबई में 64 घर खरीदारों से धोखाधड़ी का आरोपी बिल्डर गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ठाणे, पांच नवंबर सस्ता फ्लैट दिलाने के नाम पर घर खरीदारों से 67.10 लाख रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने नवी मुंबई के बिल्डर को गिरफ्तार किया है।

नवी मुंबई अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त प्रवीण पाटिल ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी संतोष कुमार जयप्रकाश सिंह(53) ने खालापुर तालुका के तेलगांव में प्रस्तावित कृष्णा कॉम्प्लेक्स में फ्लैट देने के नाम पर वर्ष 2013 से 2015 के बीच 64 घर खरीदारों से कथित तौर पर 67.10 लाख रुपये लिए थे।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: कांग्रेस नेता मदन मोहन झा का ओवैसी की पार्टी पर बड़ा आरोप, कहा- भाजपा से मिली हुई है एआईएमआईएम.

अधिकारी ने बताया कि सिंह ने एक भी फ्लैट का निर्माण नहीं कराया और धन लेकर भाग गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-420 (धोखाधड़ी) और महाराष्ट्र फ्लैट मालिकाना हक (प्रचार एवं निर्माण, बिक्री, प्रबंधन एवं हस्तांतरण नियमन) अधिनियम-1963 की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़े | Farm Bill: पंजाब और हरियाणा में किसानों ने फार्म लॉ के विरोध में किया चक्का जाम.

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिंह को मंगलवार को पनवेल से गिरफ्तार किया गया और वह छह नवंबर तक पुलिस हिरासत में रहेगा।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा मामले में आगे की जांच करेगी।

अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त बिपिन कुमार सिंह ने कृष्णा कॉम्प्लेक्स में फ्लैट बुक कराने वाले खरीदारों से विभाग के संपर्क में रहने की अपील की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)