केरल में कोरोना वायरस के 62 नए केस, 2 कैदी भी शामिल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में शुक्रवार को 62 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए जिनमें एक स्वास्थ्य कर्मी, एअर इंडिया के चालक दल के दो सदस्य और दो कैदी शामिल हैं। इससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,150 हो गए।

कोरोनावायरस (Photo Credits: PTI)

तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) में शुक्रवार को 62 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए जिनमें एक स्वास्थ्य कर्मी, एअर इंडिया के चालक दल के दो सदस्य और हैं. इससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,150 हो गए. खाड़ी देश से लौटे एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर आठ हो गई.

पथानामथिट्टा जिले के तिरुवल्ला के रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति का कोट्टायम मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज चल रहा था. उसने वहीं पर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वह 11 मई को खाड़ी देश से लौटा था.

केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि संक्रमित व्यक्तियों में से 33 विभिन्न देशों से लौटे थे जबकि 23 अन्य राज्यों से लौटे थे। इन राज्यों में तमिलनाडु और महाराष्ट्र (10-10), कर्नाटक, दिल्ली और पंजाब (एक-एक) शामिल हैं. वहीं एक व्यक्ति सम्पर्क में आने से संक्रमित हुआ.

यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी ने कहा- साइक्लोन अम्फान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 98 हो गई है

उन्होंने बताया कि 10 व्यक्ति को शुक्रवार को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों की संख्या 577 हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है जबकि 1.24 लाख लोग निगरानी में हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\