स्पेन में कोरोना वायरस से एक दिन में 619 लोगों की मौत
देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण 4,167 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या 166,019 हो गई है। शनिवार को दर्ज मामलों की तुलना में रविवार को पुष्ट मामलों में मामूली बढ़ोतरी हुई है।
कोविड-19 महामारी से बुरी तरह से प्रभावित स्पेन में अब तक 16,972 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में शनिवार को मौतों का आंकड़ा 510 था। वहीं, दो अप्रैल को एक दिन में 950 लोगों ने दम तोड़ा था।
देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण 4,167 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या 166,019 हो गई है। शनिवार को दर्ज मामलों की तुलना में रविवार को पुष्ट मामलों में मामूली बढ़ोतरी हुई है।
स्वास्थ्य प्रमुख ने कहा कि महामारी अपने चरम पर पहुंच चुका है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे लॉकडाउन (बंद) का अच्छी तरह से पालन करें। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 14 मार्च को देश में बंद लागू किया गया था।
देश में 25 अप्रैल तक बंद लागू रहेगा, लेकिन इस बात के संकेत हैं कि बंद को दो हफ्तों के लिए बढ़ाया जा सकता है।
एएफपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)