श्रीनगर, 26 जुलाई जम्मू-कश्मीर में रविवार को 615 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,920 हो गए हैं जबकि बीमारी से सात और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 312 हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत जम्मू में हुई और छह मौतें कश्मीर घाटी में हुईं।
यह भी पढ़े | कर्नाटक के वन मंत्री आनंद सिंह पाए गए कोरोना पॉजिटिव: 26 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में मृतक संख्या 312 हो गई है जिसमें से 289 लोगों की मौत घाटी में और 23 लोगों की मौत जम्मू क्षेत्र में हुई है।
उन्होंने कहा कि 615 नये मामलों में से, 135 मामले जम्मू क्षेत्र से सामने आऐ हैं और 479 मामले घाटी के हैं।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 7,680 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है जबकि 9,928 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।
रविवार को सामने आए मामलों में 145 वे लोग भी शामिल हैं जो हाल में केंद्र शासित प्रदेश लौटे हैं।
अधिकारियों ने कहा कि मध्य कश्मीर में श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 209 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद 88 मामले बडगाम से सामने आए हैं।
वहीं, डोडा जिले के भद्रवाह नगर में 14 मामले सामने आने के बाद वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए पूर्ण लॉकडाउन को रविवार को भी जारी रखा गया।
भद्रवाह के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी, आदिल रिशु ने कहा कि नये मामलों की जांच और उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए अगले आदेश तक प्रतिबंध जारी रहेंगे।
डोडा में 30 नये मामले सामने आने के भद्रवाह में शुरुआत में 21 जुलाई को प्रतिबंध लगाए गए थे। यह तीसरी बार है जब लॉकडाउन बढ़ाया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)