देश की खबरें | त्रिपुरा में कोविड-19 के 604 नए मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. त्रिपुरा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 604 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 15,130 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अगरतला, छह सितंबर त्रिपुरा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 604 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 15,130 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण छह और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 144 हो गई है।

यह भी पढ़े | UP: लखीमपुर में पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा की पीट-पीटकर हत्या, बेटे की हालत गंभीर.

राज्य में कोविड-19 के 6,220 मरीजों का इलाज चल रहा है तथा अब तक 8,745 लोग संकमणमुक्त हो चुके हैं।

संक्रमित 21 लोग अन्य राज्यों में चले गए।

यह भी पढ़े | Deepender Singh Hooda Corona Positive: कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी.

अब तक यहां कुल 2,97,103 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है।

राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने दिल्ली से चिकित्सकों के एक दल को यहां हालात का जायजा लेने बुलाया है।

राज्य के कानून मंत्री एवं मंत्रिमंडल के प्रवक्ता रतन लाल नाथ ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि चिकित्सकों का दल इस महामारी से निपटने के लिए सुझाव देगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\