जरुरी जानकारी | 2022 में देश में 5जी स्मार्टफोन की बिक्री 74 प्रतिशत बढ़ी: सीएमआर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वर्ष 2022 में देश से 5जी स्मार्टफोन का निर्यात 74 प्रतिशत बढ़ा लेकिन कुल मोबाइल फोन की बिक्री आठ प्रतिशत घट गई। साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) की रिपोर्ट से मंगलवार को यह जानकारी मिली।
नयी दिल्ली, सात फरवरी वर्ष 2022 में देश से 5जी स्मार्टफोन का निर्यात 74 प्रतिशत बढ़ा लेकिन कुल मोबाइल फोन की बिक्री आठ प्रतिशत घट गई। साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) की रिपोर्ट से मंगलवार को यह जानकारी मिली।
इस रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी की समग्र स्मार्टफोन बाजार में सर्वाधिक 21 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। वहीं, सैमसंग ने 5जी स्मार्टफोन की बिक्री में 23 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की।
रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन बदलने और उन्नत फोन लेने की उपभोक्ताओं की दृढ़ इच्छा ने महंगे स्मार्टफोन बाजार का विस्तार जारी रखा। वास्तव में, महंगा स्मार्टफोन खंड (एक लाख रुपये से अधिक) सालाना आधार पर 95 प्रतिशत से अधिक बढ़ा।
सीएमआर की आसूचना समूह की विश्लेषक मेनका कुमारी ने कहा कि वर्ष 2022 की दूसरी छमाही (जुलाई-दिसंबर) में बाजार की कठिन परिस्थितियों के कारण समग्र स्मार्टफोन बाजार में गिरावट रही।
सीएमआर का अनुमान है कि 2022 में करीब 20 अरब डॉलर (करीब 1.65 लाख करोड़ रुपए) मूल्य के 5जी स्मार्टफोन बिक्री के लिए जारी किए गए।
रिपोर्ट में कहा गया है, ''भारत में स्मार्टफोन की बिक्री सालाना आधार पर आठ प्रतिशत घटी है। वहीं तिमाही आधार पर वर्ष 2022 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में स्मार्टफोन बिक्री में 28 प्रतिशत की गिरावट आई है।''
पिछले वर्ष भारत के समग्र मोबाइल बाजार में 17 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं आपूर्ति की कमी के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिस्थितियों के चलते किफायती खंड में 7,000 रुपये से कम के फोन में सालाना आधार पर 55 प्रतिशत की गिरावट आई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)