मेघालय में COVID-19 के 59 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 646
मेघालय में शनिवार को कोविड-19 के 59 नए मामले आने के साथ ही पूर्वोत्तर राज्य में अभी तक 646 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने बताया कि आज आए 59 नए मामलों में बीएसएफ के छह कर्मी और चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. 159 असैन्य नागरिक और 21 सशस्त्र बलों के जवान हैं.
शिलांग, 26 जुलाई: मेघालय में शनिवार को कोविड-19 (Covid-19) के 59 नए मामले आने के साथ ही पूर्वोत्तर राज्य में अभी तक 646 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने बताया कि आज आए 59 नए मामलों में बीएसएफ के छह कर्मी और चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों और पुलिसकर्मियों के मामले क्रमश: पूर्वी खासी हिल्स और पश्चिमी जयंतियां हिल्स जिले से आए हैं.
स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक अमन वार ने बताया कि नए मामले आने के साथ ही राज्य में इलाज करा रहे लोगों की संख्या बढ़कर 547 हो गई है. राज्य में अभी तक 94 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि पांच लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: बिहार: COVID-19 से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को दिया जाएगा ‘विशेष परिवार पेंशन’
राज्य के पूर्वी खासी हिल्स जिले में सबसे ज्यादा 466 व्यक्तियों का इलाज जारी है जिनमें से 286 बीएसएफ के जवान, 159 असैन्य नागरिक और 21 सशस्त्र बलों के जवान हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)