चंडीगढ़, 20 दिसंबर हरियाणा में रविवार को कोविड-19 के 577 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,57,644 हो गए, जबकि बीमारी से पांच और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 2,821 तक पहुंच गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दैनिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
फरीदाबाद और सोनीपत में दो-दो और कुरुक्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
बुलेटिन के अनुसार, गुड़गांव में 128 और फरीदाबाद में 61 नए मामले सामने आए हैं।
जींद और नूंह जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। वर्तमान में, राज्य में 5,888 मरीजों का इलाज चल रहा है।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 96.62 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)