देश की खबरें | उत्तराखंड में मिले 571 नए कोविड-19 मरीज, 11 की मृत्यु

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड—19 के 571 नए मरीज मिले जिससे महामारी पीड़ितों का आंकडा बीस हजार के पार चला गया। इसके अलावा 11 और मरीजों की महामारी से मृत्यु हो गयी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

देहरादून, एक सितंबर उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड—19 के 571 नए मरीज मिले जिससे महामारी पीड़ितों का आंकडा बीस हजार के पार चला गया। इसके अलावा 11 और मरीजों की महामारी से मृत्यु हो गयी।

यहां प्रदेश के स्वास्थय विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 169 ताजा मामले देहरादून जिले में मिले जबकि नैनीताल में 106, उधमसिंह नगर में 79 और हरिद्वार में 63 मरीज सामने आए। प्रदेश में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों का कुल आंकडा 20,398 पर पहुंच गया।

यह भी पढ़े | कोरोना के पश्चिम बंगाल में 2943 नए मामले पाए गए, 55 की मौत: 1 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मंगलवार को कोविड-19 ने 11 और मरीजों की जान ले ली जिनमें से सात मरीजों की मृत्यु अकेले देहरादून जिले में हुई। जहां पांच मरीजों ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ा वहीं एक की मौत दून मेडिकल कॉलेज में और एक की श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में हुई। चार मरीजों ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

अब तक प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या 280 हो चुकी है।

यह भी पढ़े | BJP Attacks on Jharkhand Hemant Soren Govt: बीजेपी का तंज, कहा- झारखंड में सोरेन सरकार ‘राजधर्म’ नहीं, ‘लालूधर्म’ निभा रही है.

प्रदेश में अब तक कुल 14,012 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 6,042 है।

प्रदेश में कोविड 19 के 64 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\