उ प्र में पृथकवास में रहने के बाद ईरान से लौटे तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे में 57 लोग पहुंचे लदाख
जमात

करगिल, 21 अप्रैल ईरान से लौटे तीर्थयात्रियों को उत्तर प्रदेश में पृथकवास में रखे जाने के बाद उनमें से 57 लोगों का पहला जत्था भारतीय वायु सेना के एक विशेष विमान से यहां मंगलवार को पहुंचा।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वापस लौटे व्यक्ति अभी घर नहीं जा सकेंगे क्योंकि उन्हें उनकी और दूसरों की सुरक्षा के लिए अगले 14 दिन तक पृथकवास के दूसरे चरण में रहना होगा।

लदाख के प्रखंड आयुक्त और सचिव सौगत बिस्वास ने ट्वीट किया, “केंद्र शासित क्षेत्र प्रशासन को यह घोषणा करते हुए हर्ष हो रहा है कि ईरान से लौटे 57 लोग पृथकवास में रहने के बाद वापस करगिल आ गए हैं।”

करगिल जिला विकास आयुक्त बशीर उल हक चौधरी ने बताया कि तीर्थयात्रा के लिए करगिल से ईरान गए 550 से अधिक लोगों को कोरोना वायरस फैलने के चलते मार्च के अंतिम सप्ताह में ईरान से निकाल कर लाया गया था।

उन्होंने कहा कि ईरान से लाए गए अन्य लोगों को देश के विभिन्न भागों में पृथकवास में रखा गया है।

चौधरी ने पीटीआई- से कहा, “करगिल से 850 से अधिक लोग तीर्थयात्रा के लिए ईरान गए थे। उनमें से 300 अभी भी ईरान में हैं।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)