चेन्नई, 13 सितंबर तमिलनाडु में कोविड-19 के 5693 नए मामले आने से रविवार को संक्रमितों की संख्या पांच लाख से ज्यादा हो गयी ।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि 74 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 8381 हो गयी है । राज्य में संक्रमितों की संख्या 5.02 लाख हो गयी है ।
यह भी पढ़े | Hindi Diwas 2020: हिंदी दिवस विशेष पर जानें हिंदी से जुड़ी खास बातें.
विभिन्न अस्पतालों से 5717 मरीजों को छुट्टी दिए जाने के साथ अब तक 4.47 लाख लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं ।
राज्य में 47,012 मरीजों का उपचार चल रहा है ।
रविवार को 84,308 नमूनों की जांच की गयी । अब तक 58.88 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है।
राज्य की राजधानी में 994 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1.50 लाख के करीब पहुंच गयी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)