अगरतला, 22 सितंबर त्रिपुरा में मंगलवार को कम से कम 559 लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 22,834 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि तीन और लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 248 हो गई।
यह भी पढ़े | Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सीमा के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद.
राज्य के गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल से कुल 419 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई।
राज्य में कोविड-19 से हुई 248 मौतों में से 139 मौतें पश्चिम त्रिपुरा जिले में हुई हैं।
अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा में वर्तमान में 6,703 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 15,860 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। 23 मरीज दूसरे राज्यों में चले गए हैं।
उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में कोविड-19 के लिए अब तक 3,62,481 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)