विदेश की खबरें | सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 544 नए मामले, लॉकडाउन में ढील शुरु
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 544 नए मामले सामने आए।
सिंगापुर, दो जून सिंगापुर में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 544 नए मामले सामने आए।
इस बीच देश में करीब दो महीने से जारी लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद पहले चरण में कम जोखिम वाले व्यवसायों को फिर से शुरु करने की अनुमति मिल गयी है।
यह भी पढ़े | Coronavirus का असर: ब्रिटेन ने बदले Sex के नियम, अब इनके साथ नहीं बना सकेंगे संबंध.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि नए मामलों में केवल एक सिंगापुर का नागरिक है और बाकी सभी लोग विदेशी कर्मचारी हैं जो यहां तंग डॉर्मिटरी में रहते हैं। ऐसे स्थान कोरोना वायरस के प्रमुख केंद्र के रूप में सामने आए हैं।
सिंगापुर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 35,836 हो गयी है।
कोविड-19 के कारण एक चीनी नागरिक की मौत के बाद बीमारी के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है।
चैनल न्यूज एशिया की खबर के अनुसार लॉकडाउन की अवधि के बाद मंगलवार पहला दिन था। कम जोखिम वाले व्यवसायों को फिर से खोलने की अनुमति दी गयी है। इसके तहत स्कूलों में भी सीमित गतिविधियों के लिए मंजूरी दी गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)