COVID-19: ठाणे में कोविड-19 के 534 नए मामले, 20 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 534 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 5,32,533 हो गयी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

ठाणे, 1 जुलाई : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में 534 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 5,32,533 हो गयी. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को सामने आए इन नए मामलों के अलावा 20 लोगों ने इस संक्रमण से जान गंवा दी.

इसी के साथ जिले में मृतकों की संख्या 10,699 पर पहुंच गयी है. ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर दो प्रतिशत है. जिला प्रशासन ने स्वस्थ हो चुके और उपचाराधीन मरीजों की जानकारी मुहैया नहीं करायी है. यह भी पढ़ें : COVID-19 Update: जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 364 मामले सामने आए, 562 रोगी ठीक हुए

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,16,706 पर पहुंच गए जबकि मृतकों की संख्या 2,575 है.

Share Now

\