देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 523 नए मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 25 जुलाई जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से शनिवार को नौ और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 305 पहुंच गई। वहीं संक्रमण के 523 नए मामले सामने आए हैं जिससे केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 17,000 के पार चला गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कोविड-19 से संक्रमित नौ लोगों की मौत जम्मू-कश्मीर में हुई। इनमें से एक व्यक्ति की मौत जम्मू तथा आठ लोगों की मौत कश्मीर घाटी में हुई।’’

यह भी पढ़े | कोरोना के पंजाब में 468 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12684 हुई: 25 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 305 हो गई है, जिनमें से 283 मौतें घाटी तथा 22 लोगों की मौत जम्मू क्षेत्र में हुई।

अधिकारियों ने बताया कि कुल नए मामलों में से जम्मू से 156 और कश्मीर से 367 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | चेन्नई: ABVP के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुब्बैया शनमुगम पर महिला ने घर के दरवाजे पर पेशाब करने का लगाया, पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज.

केंद्र शासित प्रदेश में 7,483 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 9,517 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नए संक्रमितों में से 88 लोग हाल में जम्मू-कश्मीर लौटे थे।

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में सबसे ज्यादा, मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले में 145 और जम्मू में 66 मामले आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)