देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 से 52 मरीजों की मौत, 2803 नए मामले

भुवनेश्वर, पांच जुलाई ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस के 52 मरीजों की मौत दर्ज की गई जो एक दिन में सबसे ज्यादा है। वहीं 2,803 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के कारण कुल 4248 लोगों की जान जा चुकी है जबकि संक्रमण के कुल मामले 9,24,699 हो गए हैं।

खुर्दा जिले, जिसका राजधानी भुवनेश्वर हिस्सा है, में नौ लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने ट्विटर पर बताया कि कोविड से संक्रमित 52 मरीजों की अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा, 53 अन्य कोविड मरीजों की मौत पहले से किसी अन्य बीमारी के चलते हुई है। 3358 और मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद कुल 8,90,778 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि 2803 नए मरीजों में 1597 मामले पृथक केंद्रों से मिले हैं जबकि शेष संपर्कों का पता लगाने के दौरान मिले। राज्य में 29,620 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

इस बीच, राज्य सरकार ने महामारी की तीसरी लहर के आने की आशंका को देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिकारी पी के मेहरदा को सौंपी है, जो राज्यपाल के सचिव के रूप में कार्यरत हैं। वह पहले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ काम कर चुके हैं।

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री एन के दास ने कहा कि राज्य संभावित तीसरी लहर की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि विभाग ने पहले ही मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार कर ली है और इसे जिला कलेक्टरों और नगर आयुक्तों के साथ साझा किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)