देश की खबरें | झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नये मामले, कुल संख्या 712 हुई
जियो

रांची, दो जून झारखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 712 पर पहुंच गयी है ।

स्वास्थ्य विभाग की देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में 51 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 712 पर पहुंच गयी।

यह भी पढ़े | आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा मर्डर केस: दिल्ली क्राइम ब्रांच कल कडकडडूमा कोर्ट में दायर करेगी चार्जशीट: 2 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

कल देर शाम तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 661 बतायी गयी थी। आज 51 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 712 हो गयी।

रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 712 संक्रमितों में से 499 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं।

यह भी पढ़े | राज्यसभा चुनाव 2020: झारखंड में बीजेपी, JMM की जीत तय, कांग्रेस की राह आसान नहीं - वायर.

राज्य में 712 संक्रमितों में से अब तक 296 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 411 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। जबकि पांच अन्य की मौत हो चुकी है।

पिछले चैबीस घंटे में सरकारी प्रयोगशालाओं में कुल 1567 नमूनों की जांच हुई जिनमें 48 लोग संक्रमित पाये गये जबकि निजी प्रयोगशालाओं में 90 नमूनों की जांच में तीन व्यक्ति संक्रमित पाये गये।

, इन्दु,

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)