देश की खबरें | पंजाब में कोविड-19 के 5,094 नए मामले, 172 मरीजों की मौत
Corona

चंडीगढ़, 23 मई पंजाब में रविवार को कोविड-19 के 172 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,281 हो गयी।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, इस दौरान राज्य में संक्रमण के 5,094 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,38,994 हो गयी।

हालांकि, अच्छी खबर यह है कि राज्य में एक दिन में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 8,527 है जो नये मामलों से ज्यादा है।

बुलेटिन के अनुसार, पंजाब में रविवार को कोविड-19 के 57,505 मरीज उपचाराधीन हैं, जो शनिवार के आंकड़े 61,203 के मुकाबले कम है।

लुधियाना में रविवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 597 नए मामले सामने आए। इसके बाद जालंधर में 459, मोहाली में 454 और फाजिल्का में 436 नए मामले सामने आए हैं।

इस दौरान लुधियाना में कोविड-19 से सर्वाधिक 20 लोगों की मौत हुई। पटियाला में 19, बठिंडा में 18 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। संगरूर और मोहाली में 16-16 मरीजों की मौत हुई जबकि अमृतसर में 15 लोगों को इस जानलेवा वायरस ने अपना शिकार बनाया।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमण की दर शनिवार के 6.60 प्रतिशत से कुछ कम होकर रविवार को 6.18 प्रतिशत हो गयी।

राज्य में अभी तक कुल 4,68,208 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

इस बीच, केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की बात करें तो वहां पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 360 नए मामले आए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58,489 हो गयी। जबकि एक 99 साल के बुजुर्ग समेत 10 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)