पणजी, नौ अगस्त गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि राज्य में रविवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 506 मामले सामने आए ।
उन्होंने सुबह में स्वास्थ्य अधिकारियों और चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ बैठकें की ।
यह भी पढ़े | कोरोना के पंजाब में पिछले 24 घंटे में 987 नए मरीज पाए गए: 9 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
राणे ने कहा, ‘‘राज्य में रविवार को एक दिन में संक्रमण के अब तक के सबसे अधिक 506 मामले आए । हम मुद्दे पर मुख्यमंत्री से भी चर्चा कर रहे हैं, जो गोवा में कोविड-19 के लिए एक और अस्पताल खोलने की घोषणा कर चुके हैं।’’
उन्होंने कहा कि उत्तरी गोवा के पोंडा में उप जिला अस्पताल में कोविड-19 के लिए बनाए गए नए अस्पताल में रविवार से ही मरीजों को भेजा जाएगा ।
यह भी पढ़े | Mumbai Loal Train wallet: लोकल ट्रेन में गायब 14 साल बाद मिला खोया हुआ पर्स, रेलवे पुलिस ने शख्स को लौटाया.
राणे ने कहा कि प्लाज्मा पद्धति से 10 मरीजों का उपचार किया गया है, जिनमें से सात में सकारात्मक संकेत मिले हैं ।
उन्होंने कहा कि महामारी से मुकाबले के लिए राज्य में दवा-चिकित्सा सामग्री की कोई किल्लत नहीं है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)