बेंगलुरु, पांच मई कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50,112 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 17,41,046 तक पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 346 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस घातक वायरस के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16,884 हो गई।
पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से कर्नाटक में बुधवार को एक ही दिन में संक्रमण व मौत के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में ही संक्रमण के 23,106 नए मामले सामने आए जबकि 161 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया।
विभाग के मुताबिक, कर्नाटक में 4,87,288 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 12,36,854 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में बुधवार को 26,841 लोग ठीक हुए हैं।
राज्य में बुधवार को 1,55,224 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक लाभार्थियों को दी जा चुकी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)